सरकारी काम में बाल मजदूरी : पानी टंकी निर्माण में दूसरे प्रांत के नाबालिग कर रहे काम, अधिकारियों को पता ही नहीं

Child labour being used in construction of water tank
X
पानी टंकी निर्माण में करवाई जा रही बाल मजदूरी
बतौली ब्लॉक मुख्यालय में टंकी निर्माण में मध्यप्रदेश के एक नाबालिग लड़के से मजदूरी करायी जा रही है। जिसकी जानकारी प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को नहीं है। 

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली ब्लॉक मुख्यालय में टंकी निर्माण का काम चल रहा है। जहां लोग मजदूरी कर रहे हैं, लेकिन यहां मध्यप्रदेश के एक नाबालिग लड़के से मजदूरी करायी जा रही है। जिसकी जानकारी प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को नहीं है। जबकि, नियमों की यदि बात करें तो नाबालिग से मजदूरी करवाना एक तरह के अपराध की श्रेणी में आता है और कानूनन यह गलत है। यहां तक कि, पकड़े जाने पर सजा का भी प्रावधान है।

दरसअल, बतौली विकासखंड के सबसे बड़े ग्राम पंचायत बासेन में नल जल योजना के अंतर्गत पानी सप्लाई के लिए पानी टंकी का निर्माण ठेकेदार के माध्यम से पथरई पारा स्कूल के पास कराया जा रहा है। नल जल योजना अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण लगभग 40 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति से कराया जा रहा है। जिसका ठेकेदार सूरजपुर निवासी गुप्तेश्वर पाण्डेय है। ठेकेदार के द्वारा मध्यप्रदेश के नाबालिक मजदूर को मजदूरी काम पर लगाया गया है, जिनके पास पहचान सम्बन्धित कोई दस्तावेज भी नहीं है।

कार्य भी गुणवत्ताहीन

ग्रामीणों के द्वारा पानी टंकी के निर्माण में लापरवाही किया जा रहा है। यहां उपस्थित ग्रामीणजनों ने घटिया काम का आरोप ठेकदार पर लगाया गया है। पिछले 2 वर्षों से पथरई पारा में लाखों की राशि से नल जल योजना अंतर्गत पानी सप्लाई हेतु चबूतरा निर्माण कर पानी स्टैंड लगाया गया है, जो अब तक शो पीस बना हुआ है जो अब देख- रेख के अभाव में खंडहर हो रहे हैं। जबकि, पानी टंकी निर्माण में भी घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। पिछले 2 वर्षों से ग्रामीणजन पानी के लिए तरस रहे है।

थाने की मुसाफिरी में दर्ज नहीं है दीगर राज्य के मजदूरों के नाम

बतौली ब्लॉक के बड़े पंचायत बासेन मजदूरों की कमी नहीं है। जहां लाखों रुपए के निर्माण कार्य में मध्यप्रदेश के मजदूर कार्य में लगे हैं और यहां के मजदूर दर्शक बने हुए हैं। जबकि, अधिकारियों को निर्माण कार्य की जानकारी भी नहीं है। बतौली थाना में दीगर राज्य से आए मजदूरों का नाम थाने में मुसाफिरी भी दर्ज नहीं है। यहां तक की पूरे थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। जहां पुलिस विभाग चोरों को पकड़ने मशक्कत कर रहा है।

नाबालिक मजदूर के संबंध में नहीं है कोई जानकारी- PHE अधिकारी

इस संबंध में बतौली पीएचई अधिकारी कपिल वर्मा ने बताया कि, मुझे नाबालिक मजदूर के संबंध में जानकारी नहीं है। यदि नाबालिग मजदूरी कर रहा है तो वह गलत है।

जांच कर करेंगे कार्रवाई- नायब तहसीलदार

इस संबंध में नायब तहसीलदार कृष्णा कंवर ने कहा कि, इस मामले की जांच कर संबंधित ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story