स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम: वित्तीय साक्षरता से धन के सही निवेश करने में होती है सुविधा- द्विजेन दत्ता

Batauli, Student, College participated, online, Smart Investor Awareness Program
X
स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम
स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम में बतौली महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन सहभागिता किया। इस कार्यक्रम में निवेश के विभिन्न क्षेत्रों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली क्षेत्र में शासकीय महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम सेबी के मार्गदर्शन में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के सहयोग से एस.वी. वेल्थ पार्टनर के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता द्विजेन दत्ता रहे। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि धन का सही निवेश किस प्रकार करना चाहिए। उन्होंने कहा इसके लिए निवेश के सभी पहलुओं की जानकारी होना बहुत आवश्यक है।

निवेश के विभिन्न क्षेत्रों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए द्विजेन दत्ता ने शेयर बाजार में खाता खोलने, निवेश करने और निवेश के दौरान होने वाले विभिन्न प्रकार की प्रक्रिया को सरलता पूर्वक निरूपित किया। आधुनिक समय में होने वाले धोखाधड़ी के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिया।

securities-invest-why


सेबी के गठन और कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया

ऑनलाइन स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य वक्ता द्विजेन दत्ता ने धन के सही निवेश के लिए न केवल धन के सही वितरण बल्कि सही स्थान और क्षेत्र में वितरित करने की जानकारी दी। शेयर बाजार को नियंत्रित करने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के गठन और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दिया गया। जानकारी देते हुए महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य बी. आर. भगत के मार्गदर्शन में आयोजित आनलाइन स्मार्ट निवेशक जागरूकता में महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित अन्य कर्मचारियों ने भी सहभागिता किया। जिनमें तारा सिंह मरावी, सुभागी भगत, मधुलिका तिग्गा, जिवियन खेस्स, शिल्पी एक्का, सुमित्रा गिरि, कविता प्रजापति सहित बड़ी संख्या में सभी संकायों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकायों के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन सहभागिता किया। इसमें वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों के साथ-साथ कला और विज्ञान संकाय के विद्यार्थी भी सम्मिलित थे। वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक प्रो. बलराम चंद्राकर के संयोजकत्व में आयोजित ऑनलाइन स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने भी सहभागिता किया।

market-indian-securities
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story