सड़क हादसा : ट्रैक्टर की चपेट में आने से विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर की मौत

Balrampur, road accident, hit by tractor, MLA Shakuntala Singh Porte, devar, death
X
पुलिस थाना रघुनाथ नगर, बलरामपुर
बलरामपुर के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर विजय बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

घनश्याम सोनी - बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रघुनाथनगर थाना क्षेत्र से एक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां प्रतापपुर की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर विजय बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, विजय बहादुर सिंह एक ट्रैक्टर पर सवार थे, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि वे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

Balrampur, road accident, hit by tractor, MLA Shakuntala Singh Porte, devar, death
मृतक विजय बहादुर सिंह

ट्रैक्टर से गिरे, सीने में आई गंभीर चोट

ट्रैक्टर के बेकाबू होने पर विजय बहादुर सिंह सीने के बल पत्थर के ऊपर गिर गए। सीने में गंभीर चोट आने से वे बेहोश हो गए। सूचना पर रघुनाथनगर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल उन्हें रघुनाथ नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पसली टूटी, इंटरनल ब्लीडिंग से हुई मौत

डॉक्टर के अनुसार, सीने के बल गिरने से विजय बहादुर सिंह के पसली की हड्डी टूट गई थी और पसली की हड्डी से हार्ट पंचर हो गया। जिस कारण इंटरनल ब्लीडिंग के कारण विजय बहादुर सिंह की मौत हो गई। स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

बुलेरो ने युवक को मारी टक्कर, मौत

वहीं 2 मई, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बतौली के एनएच 43 हाईवे पर एक युवक को तेज रफ्तार बुलेरो ने ठोकर मार दिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शंकर नागेश के रूप में हुई। वहीं चालक का नाम तरसुश खलखो और वह आर्मी का जवान है। फिलहाल रघुनाथपुर पुलिस जांच में जुटी गई है।

मृतक शंकर नागेश निवासी बटवाही काम से रघुनाथपुर चौकी आया था, जो थाने में बात कर बाहर सड़क में निकला ही था कि, तेज रफ्तार बुलेरो क्रमांक सीजी 15 ईडी 2470 ने कुचल दिया और मौत हो गई। जबकि रघुनाथपुर पुलिस चौकी राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से सटा हुआ है और थाने के सामने बेरीकेट्स भी लगाया गया है। फिर भी तेज रफ्तार बुलेरो की कुचलने से युवक ने पुलिस चौकी के सामने ही दम तोड़ दिया।

आर्मी का जवान था बुलेरो चालक

तेज रफ्तार बुलैरो वाहन का चालक तरसुश खलखो निवासी सीतापुर ललितपुर का है जो छुट्टी में घर आया हुआ था। वह अपने परिवार के साथ अंबिकापुर गया हुआ था जो खुद ही वाहन चला रहा था। घर वापसी के दौरान वह तेज रफ्तार वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और युवक को कुचल दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story