बलौदाबाजार हिंसा : न्यायिक आयोग पहुंची महकोनी गुफा, मुख्य पुजारी से की चर्चा

investigating officer talking
X
बातचीत करते जांच अधिकारी
बलौदाबाजार हिंसा की जांच के लिए रिटायर्ड न्यायाधीश सीबी.बाजपेयी की अगुवाई में एक सदस्यीय जांच टीम महकोनी दास गुफा पहुंच चुकी है। टीम ने जैतखाम के पुजारी से तोड़फोड़ के मामले में बातचीत की। 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के गिरोदपुरी धाम में छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग के नाम पर अमर दास गुफा के जैतखाम को क्षति पहुंचाई गई थी। जिसके बाद समाज ने छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्माता निर्देशक के ऊपर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई गई थी। लेकिन इसके बाद सतनामी समाज ने षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की थी। जिसके बाद सरकार ने रिटायर्ड न्यायाधीश सीबी बाजपेयी की अगुवाई में एक सदस्यीय जांच टीम महकोनी गुफा पहुंच चुकी है। जहां पहुंचते ही उन्होंने जैतखाम के पुजारी से तोड़फोड़ के मामले में बातचीत की। उसके बाद सभी पक्षकारों को सुनवाई का मौका दिया जायेगा। फिर वे अपने- अपने साक्ष दस्तावेज रखेंगे और फिर उनके बयान होंगे। जिसके बारे में उनको परीक्षण का मौका दिया जायेगा और जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी।

यह था पूरा मामला...

उल्लेखनीय है कि, न्यायिक जांच की मांग पूरी नहीं होने का हवाला देते हुए समाज ने 10 जून को समाज ने बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया था. जिसके बाद अचानक भीड़ आक्रोशित हो गई और बदमाशों ने कलेक्ट्रेट परिसर में रखी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। वहीं पूरी बिल्डिंग धूं-धूं कर जल गई थी। हालांकि, इस घटना के कुछ घंटों पहले ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मामले की न्यायिक जांच की घोषणा कर दी थी। लेकिन आक्रोशित लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद सरकार ने तत्काल एक्शन लेते हुए एसपी और कलेक्टर को हटा दिया गया था।

सीसीटीवी फुटेज से की जा रही पहचान

दरसअल, 10 जून को हुई हिंसा में शहर में जमकर आगजनी और तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। आज 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें से एक आरोपी, घटना के दौरान तोड़फोड़ करते हुए, मोबाइल लूटकर हो फरार गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और लूटा हुए मोबाइल उसके कब्जे से बरामद किया गया है। अब तक पुलिस द्वारा 145 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तलाश जारी है।

भीम आर्मी क्रांतिवीर का संस्थापक किशोर नवरंगे गिरफ्तार

इससे पहले बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने भीम आर्मी क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नवरंगे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ जारी है। जिले में हिंसा और प्रदर्शन के बाद से ही किशोर नवरंगे फरार था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नवरंगे ने ही 10 जून को धरना और रैली का आयोजन किया था। किशोर नवरंगे के ही आह्वान पर प्रदेशभर से समाज के लोग बलौदाबाजार पहुंचे थे। जिले में हिंसा भड़काने के मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी जिसके बाद अब उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस किशोर नवरंगे को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावनाएं हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story