बलौदाबाजार हिंसा : भीम रेजीमेंट बेमेतरा का जिला अध्यक्ष गिरफ्तार, अब तक 171 आरोपी पकड़े गए 

District President of Bhim Regiment Bemetara
X
भीम रेजीमेंट बेमेतरा का जिला अध्यक्ष
बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले भीम रेजीमेंट बेमेतरा के जिला अध्यक्ष अविनाश धृतलहरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा के बाद गिरफ्तारियों का दौर जारी है। इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले भीम रेजीमेंट बेमेतरा के जिला अध्यक्ष अविनाश धृतलहरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की गई है। अब तक 171 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एक हप्ते पहले भीम रेजीमेंट का प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी गिरफ्तार

बलौदाबाजार में 10 जून को हुई आगजनी और तोड़फोड़ मामले में भीम रेजीमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने अपने साथी हेमंत बंजारे के साथ सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए न्यायालय से 20 जुलाई तक रिमांड मांगी है। वहीं न्यायालय ने 18 जुलाई तक पुलिस को रिमांड की परमीशन दे दी है।

कोर्ट ने दी थी रिमांड

इधर, आरोपी की ओर से अधिवक्ता ने बताया कि उनके पक्षकार दिनेश चतुर्वेदी और हेमंत ने इस मामले में शामिल होने से इंकार किया है। पुलिस ने 20 जुलाई तक रिमांड मांगा है। जिसका हमने विरोध किया है। इसके बाद 18 जुलाई तक कोर्ट ने रिमांड दे दी है। वहीं रिमांड मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को अपनी कस्टडी में ले लिया और 10 जून की घटना को लेकर 18 जुलाई तक पूछताछ जारी रहेगी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story