दो मोटरसाइकिलों में भिड़ंत : सब्जी बेचने जा रहा किसान हुआ हादसे का शिकार, दो युवक घायल

dead body kept in ambulance
X
एम्बुलेंस में रखी डेड बॉडी
बलौदाबाजार के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम रोहांशी में दो मोटरसाइकिलों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम जानू राम पटेल है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम रोहांशी में दो मोटरसाइकिलों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम जानू राम पटेल है। जो कि, सब्जी बेचने का काम करता है और अपने घर से सब्जी बेचने के लिए रोहांशी के बाजार में जा रहा था। इस हादसे में घायल दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाना प्रभारी धीरेंद्र दुबे मौके पर पहुंचे तत्काल ही उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि, पुलिस ने मृतक के शव को उप स्वास्थ्य केंद्र पलारी में रखवाया है। मृतक के परिजनों के आने के बाद पंचनामा कर कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटनाग्रस्त दोनों मोटरसाइकिलों को जप्त कर थाना पलारी में रखा गया है।

इसे भी पढ़ें... सड़क हादसा : देर रात खड़े ट्रक से जा टकराई बाइक, मौके पर जवान की हुई मौत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story