डोंगरीडीह हत्याकांड : 48 घंटे में पुलिस ने किया पर्दाफाश, चाची और सौतेली मां ने 50 हजार की सुपारी देकर करवाई हत्या 

Murder, crime news, Balodabazar, minor Murder case, Police arrested accused
X
तीन आरोपी गिरफ्तार
14 साल के बालक की हत्या उसकी सौतेली मां और सगी चाची ने सुवारी देकर करवा दी। नदी किनारे रेत में दबा शव मिलने के बाद पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के ग्राम डोंगरीडीह में 14 वर्षीय बालक की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ा खुलासा किया है। नाबालिग की बेल्ट से गला घोंटकर शव रेत में दफना दिया गया था। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में मृतक की सौतेली मां और सगी चाची मुख्य षड्यंत्रकारी निकलीं।

घटना 1 अप्रैल की है। महानदी किनारे डोंगरीडीह के पास बालक का शव मिलने की सूचना पर थाना लवन पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एफएसएल टीम ने जांच की, जिसमें हत्या गला घोंटकर किए जाने की पुष्टि हुई। मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने अपराध क्रमांक 170/2025 धारा 137(2), 103(1), 238, 61(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Money and mobile recovered
बरामद किए गए रुपये और मोबाइल

सुपारी किलर ने 3 बालकों को साथ मिलाया
पूछताछ में सामने आया कि, मोंगरा धृतलहरे और मीना धृतलहरे ने मृतक की हत्या के लिए गोविंदा कोसले को ₹50,000 की सुपारी दी थी। आरोपी ने 3 अपचारी बालकों को साथ मिलाकर 30 मार्च 2025 की रात बालक को बहाने से बाइक पर बैठाकर महानदी किनारे ले जाकर बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को रेत में छुपा दिया गया।

सौतेली मां को ताने और चाची के अवैध संबंधों के चलते होता था विवाद
हत्या का कारण पारिवारिक विवाद था। सौतेली मां मीना को मृतक के प्रति ताने सुनने पड़ते थे, जबकि चाची मोंगरा के अवैध संबंधों की शंका के चलते घर में अनबन थी। दोनों महिलाओं ने मिलकर साजिश रची और सुपारी देकर हत्या करवाई। पुलिस ने सभी आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story