खबर का असर : ग्रामीणों की जमीन से जुड़ी समस्या पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान, खसरा नंबरों को रिकॉर्ड में दर्ज करने के निर्देश 

Khapri Village
X
खपरी गांव
बलौदाबाजार जिले में रेल लाइन विस्तार परियोजना के अंतर्गत आने वाले गांवों की जमीन की खरीदी- बिक्री पर लगे प्रतिबंध में सामने आए विरोधाभास और भ्रम की स्थिति को हरिभूमि डॉट कॉम द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद, प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रेल लाइन विस्तार परियोजना के अंतर्गत आने वाले गांवों की जमीन की खरीदी- बिक्री पर लगे प्रतिबंध में सामने आए विरोधाभास और भ्रम की स्थिति को हरिभूमि डॉट कॉम द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद, प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है।

Haribhoomi dot had published it
हरिभूमि डॉट ने किया था प्रकाशित

जिले के ग्राम खपरी और छेरकाडीह जैसे एक ही तहसील के मिलते- जुलते नाम वाले गांवों के ग्रामीणों को भूमि संबंधी कार्यों में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। गलतफहमी के चलते जिन गांवों की जमीन रेलवे परियोजना में नहीं आती, वहां भी खरीदी-बिक्री पर रोक लग गई थी।

undefined
जारी आदेश

कलेक्टर ने दिए निर्देश

समस्या को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे रेल लाइन विस्तार में आने वाले गांवों के खसरा नंबरों को स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड में दर्ज करें। जिससे भ्रम की स्थिति समाप्त हो सके और प्रभावित ग्रामीणों को राहत मिले। प्रशासन की इस तत्परता से ग्रामीणों में राहत की भावना है। साथ ही यह उदाहरण भी बन गया है कि हरिभूमि द्वारा उठाई गई जनसमस्याएं उचित मंच तक पहुँचने पर प्रभावी हल प्राप्त कर सकती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story