फर्जी पीए गिरफ्तार : खुद को गृह मंत्री विजय शर्मा का निजी सचिव बताकर रेत घाट के मैनेजर को दी थी धमकी

accused in police custody
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बलौदाबाजार में पुलिस ने गृहमंत्री विजय शर्मा का पीए बताकर धमकी देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी रेत घाट के मैनेजर को अवैध रेत खनन कराने का आरोप लगाते हुए सरकारी कार्रवाई की धमकी दी थी।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में पुलिस ने गृहमंत्री विजय शर्मा का पीए बताकर धमकी देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम दतरेंगी रेत घाट के मैनेजर इंद्रजीत मिरी को फर्जी तरीके से गृह मंत्री का पीए बनकर अवैध रेत खनन कराने और हाईवा वाहनों से रेत परिवहन करने का आरोप लगाते हुए सरकारी कार्रवाई की धमकी दी थी।

दरसअल, यह मामला 30 अप्रैल को सामने आया, जब सुबह करीब 11 बजे इंद्रजीत मिरी के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को गृह मंत्री विजय शर्मा का निजी सचिव नमन कुमार बताते हुए एचएम हाउस रायपुर से कॉल करने की बात कही। आरोपी ने मैनेजर पर अवैध रेत खनन कराने और हाईवा वाहनों से रेत परिवहन करने का आरोप लगाते हुए सरकारी कार्रवाई की धमकी दी।

एसपी ने दिए थे जांच के निर्देश

इस धमकी से घबराए मैनेजर ने तुरंत गिधपुरी थाना में शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी भावना गुप्ता ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। थाना गिधपुरी की टीम ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी की पहचान करते हुए ग्राम नवरंगपुर, थाना दाढ़ी, जिला बेमेतरा निवासी 20 वर्षीय अमन कुमार कोसले को हिरासत में लिया।

पुलिस ने इन धाराओं के तहत दर्ज किया केस

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने खुद को गृह मंत्री का पीए बताकर रेत घाट मैनेजर को धमकाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319 के तहत मामला दर्ज करते हुए विधिवत गिरफ्तारी की कार्यवाही की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story