फर्जी दरोगा गिरफ्तार : उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Sonakhan police, Balodabazar, Fake Inspector arrested, Chhattisgarh News in Hindi
X
फर्जी दरोगा गिरफ्तार
बलौदाबाजार जिले की सोनाखान पुलिस ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से वर्दी, जूते, बेल्ट, टोपी आदि जब्त कर लिया है। 

कुश अग्रवाल -बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की सोनाखान पुलिस ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, वह उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान 29 वर्षीय रोशन गौतम के रूप में हुई। वह कांशीराम कॉलोनी चिनहट, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के रहने वाला है। जिले के सोनाखान थाना क्षेत्र के रहने वाले पुनीराम सागर नामक व्यक्ति किसी काम से ग्राम महकम गया था। वहां उसने एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहने बैठे देखा, जिसके कंधे पर दो-दो स्टार लगे थे और बैच भी लगा हुआ था। वह व्यक्ति खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का अधिकारी बताकर लोगों से बातचीत कर रहा था और यह कह रहा था कि यदि कोई काम हो तो उससे संपर्क करें। शक होने पर पुनीराम सागर ने इसकी जानकारी सोनाखान चौकी में दी

इसे भी पढ़ें... अनुपम नगर डकैती में बड़ा खुलासा : पड़ोसी ही निकला मास्टर माइंड, एक नागपुर का युवक भी शामिल

जांच और कार्रवाई

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि, वह उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी नहीं करता है और उसने फर्जी वर्दी खुद खरीदकर पहनी थी। वह लोगों को गुमराह कर खुद को पुलिस वाला बता रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से वर्दी, जूते, बेल्ट, टोपी आदि जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 108/2025, धारा 204 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story