कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसे अब गंभीर चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। बीते मंगलवार 15 अप्रैल की रात 10 बजे हुए सड़क हादसों में दो युवाओं की मौत हो चुकी है। दरअसल हादसा पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गिर्रा के पास हुआ। जहां दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार दुर्घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में पहुंचाया। मृतकों के नाम नीलकमल टंडन 22 वर्ष ग्राम मतवारी एवं केसरी यादव 30 वर्ष ग्राम गिर्रा का निवासी बताए गए है।
मौत की वजह हेड इंजरी बताई गई
दोनों ही बाइक स्वरों की टक्कर आपस में इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की बाइक के सामने का हिस्सा टूटकर पीछे की ओर मुड़ गया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने मौत की वजह हेड इंजरी बताई है। इस पूरे मामले की जांच पलारी थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। जिले में बढ़ते सड़क हादसे और युवाओं की अकाल मौतें प्रशासन और समाज दोनों के लिए गंभीर सोच का विषय बनती जा रही हैं।