पुलिस जवानों ने किया 500 यूनिट रक्तदान : कम्युनिटी हॉल में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन, DSP ने भी दिया खून 

Policeman receiving certificate
X
प्रमाण पत्र लेते हुए पुलिसकर्मी
बलौदाबाजार में जिला चिकित्सालय की रेड क्रॉस सोसायटी के लिए सर्वधर्म रक्तदान फाउंडेशन और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से एक रक्तदान शिविर का आयोजन पुलिस कम्युनिटी हॉल में किया गया।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में जिला चिकित्सालय की रेड क्रॉस सोसायटी के लिए सर्वधर्म रक्तदान फाउंडेशन और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से एक रक्तदान शिविर का आयोजन पुलिस कम्युनिटी हॉल में किया गया। इस शिविर में पुलिस विभाग के जवानों ने सेवा और मानवता की मिसाल पेश करते हुए कुल 500 यूनिट रक्तदान किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान ने कई चमत्कारी आविष्कार किए हैं, लेकिन आज तक कृत्रिम खून नहीं बना सका। इंसान का एक बूंद खून किसी की जिंदगी बचा सकता है। ऐसे में हर व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर डीएसपी अमृत खुजूर ने भी रक्तदान किया, जो कि उनका आठवां रक्तदान था। उन्होंने बताया कि रक्तदान एक ऐसी सेवा है जिससे दूसरों को नया जीवन दिया जा सकता है।

पुलिस ने समाज को दिया अहम संदेश

यह आयोजन न केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि, पुलिस बल केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि सामाजिक सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story