चीतल के शिकारी पकड़े गए : जंगल से कार में भरकर जांच नाके से भाग रहे थे, ताजा मांस के साथ पकड़े गए 

Balodabazar, CG Forest Department, Deer meat, 2 persons arrested
X
चीतल का मांस के साथ 2 युवक पकड़ाए
बलौदाबाजार वन मंडल में विभाग ने चीतल का मांस पकड़ा है। कार में दो लोग जंगल से मांस लेकर भागते हुए पकड़े गए हैं।

कुश अग्रवाल/ बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार वन मण्डल में चीतल का मांस पकड़ा गया है। त्योहार के सीजन की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी यहां विभाग ने वनक्षेत्रों में नियमित गस्ती एवं जांच नाकों पर सघन गस्त/निरीक्षण बढ़ा दी है।

इसी के तहत शुक्रवार को सामान्य जांच के दौरान जांच नाका पकरीद में एक कार स्वीफ्ट क्रमांक CG/04/DD/0810 जो बेरियर से मुड़कर भाग रहा था। संदेह के आधार पर उसका पीछा किया गया। उक्त कार ने 2 जांच नाकों को तोड़ते हुए कार को ग्राम अल्दा के जंगल में छोड़कर सवार जंगल की तरफ भाग गये। वनमण्डल की संयुक्त टीम द्वारा तुरतुरिया के जंगल में 2 व्यक्तियों को पकड़ा गया और पूछताछ किया गया।

car

बोरी में भरकर ले जा रहे थे मांस

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि, हम कुल पांच व्यक्तियों के द्वारा जंगल में चीतल का शिकार कर काटकर बोरी में भरकर ले जा रहे थे। जिसे भागते हुए डर कर रास्ते में फेंका गया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर बोरी में भरकर फेंके गये वन्यप्राणी चीतल के मांस को बरामत कर जब्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें...एमपी से रायपुर आ रहा था करोड़ों का कैश : कवर्धा पुलिस ने कार रोककर देखा तो मिले 2 करोड़ 27 लाख नकद

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई

उनपर वन्यप्राणी अपराध में संलिप्त 2 अभियुक्तों अनिल चौधरी एवं हेतराम गौतम जिला महासमुन्द से और पूछताछ की जा रही है। वन्यप्राणी अपराध में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पतासाजी कर वन्यजीव (संरक्षण) 1972 के विभिन्न धाराओं के तहत् आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई के दौरान देवपुर,बारनवापारा, कोठारी एवं बल्दाकछार परिक्षेत्र के कर्मचारियों का सहयोग रहा। को अगले सत्र से चार नए मेडिकल कॉलेज मिलने वाले हैं। इस आशय की जानकारी शुक्रवार को मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story