बहादुरी या पागलपन : तांदुला डेम के ऊपर पतली पट्टी पर बाइक दौड़ाने का पागलपन से भरा काम, देखिए VIDEO

Balod, Tandula Dam, youth, deadly bike stunt, public outrage, watch VIDEO
X
बालोद जिले में स्थित तांदुला बांध, जहां युवक ने की जानलेवा स्टंटबाजी
स्टंटबाजी को कुछ लोग बहादुरों का खेल मानते हैं। सही भी है। लेकिन बहादुरी और पागलपन में मामूली सा फर्क है। इस वीडियो में एक युवक तांदुला डेम के किनारे बहादुरी नहीं बल्कि पागलपन करता दिखाई दे रहा है।

राहुल भूतड़ा- बालोद। प्रसिद्धि पाने के लिए जान जोखिम में डालकर स्टंट करना कोई नई बात नहीं है। फिल्मो में ऐसा करते आपने अकसर देखा होगा। लेकिन फिल्मी कलाकार पूरी तैयारी और सुरक्षा घेरे में ऐसे खतरनाक स्टंट्स को अंजाम देते हैं। सारी सतर्कता और सुरक्षा तैयारियों के बावजूद भी फिल्मो के सेट पर कई बार हादसे हो जाते हैं। लेकिन हम आज यहां जिस स्टंट के बारे में बताने और वीडियो दिखाने जा रहे हैं, यह स्टंअबाज न तो प्रोफेसनली ट्रेंड है, ना ही कोई सुरक्षा व्यवस्था है। इसे बहादुरी नहीं बल्कि, पागलपन ही कहा जा सकता है।

तांदुला डेम किनारे स्टंटबाजी

दरअसल यह वाकया है छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का। जहां स्थित तांदुला डेम के किनारे एक युवक द्वारा बाइक से खतरनाक स्टंट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक को सीढ़ियों के पास सीमेंट की रेलिंग पर बाइक चलाते हुए साफ देखा जा सकता है।

जानलेवा साबित हो सकता है ऐसा स्टंट

यह स्टंट न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता था। इस हरकत को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि, इस तरह के स्टंट से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, जिससे न केवल स्टंट करने वाले की जान जा सकती थी, बल्कि आसपास मौजूद लोगों घायल हो सकते थे। प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

स्कूटी में स्टैंड अड़ाकर निकाल रहे चिंगारी

वहीं शुक्रवार 21 मार्च को जशपुर जिले में कुछ युवक स्कूटी में सवार थे और अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट करते नजर आए। युवाओं में स्टंट का काफी क्रेज है। उन्हें पुलिस-प्रशासन का भी कोई डर नहीं है। यह मामाला जशपुर जिले का है। जहां पर स्टेट हाइवे में दो स्कूटी सवार युवक स्टंट करते दिखे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, बतौली चरईडाँड़ स्टेट हाइवे पर दो स्कूटी सवार युवक स्टंट करते दिखे। वे स्कूटी में स्टैंड अड़ाकर चिंगारी निकाल रहे थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो हुआ था। साफ है कि, छत्तीसगढ़ में युवा न तो पुलिस से डरते हैं और न ही उन्हें अपनी और दूसरों के जान की कोई परवाह करते हैं। यही कारण है कि, इस तरह की लापरवाही की खबरें लगातार सामने आए दिन आती रहती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story