एक ही फंदे पर लटकती मिली युवक-युवती की लाश : चुन्नी का फंदा बनाकर एक साथ लटके, नहीं हो सकी पहचान

balod thana
X
बालोद थाना
बालोद जिले के तालगांव-रानीमाई के बीच जंगल में पेड़ पर एक अज्ञात युवक-युवती की सड़ी-गली लाश मिली है। 

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के तालगांव-रानीमाई के बीच जंगल में पेड़ पर एक अज्ञात युवक -युवती की लाश मिली है। यह दोनों लाश पूरी तरह से सड़ी-गली हुई थी। बताया जा रहा है कि, युवती के दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर पेड़ पर दोनो एक साथ लटके हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पेड़ से उतारकर शिनाख्ती कर रहे हैं। लाश की स्थिति को देखकर आशंका जताई जा रही है कि, दोनों युवक- युवती प्रेमी जोड़े रहे होंगे। मामला बालोद थाना क्षेत्र का है।

चोरी के शक में युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा

उधर, सूरजपुर जिले के एसईसीएल भटगांव में चोरी के शक में एक युवक को बंधक लिया। इसके बाद युवक को घर से उठाकर दूसरे जगह ले गया। जहां युवक को गार्ड कर्मियों ने बेरहमी से मारपीट किया गया। इस मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में डाल दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है। वारयल वीडियो की जानकारी होने पर पुलिस जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story