सलबा बीट में एक साथ घूम रहे 11 हाथी : किसानों की फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, वन विभाग सतर्क

korea
X
बैकुंठपुर रेंज के सलबा बीट में हाथियों का झुंड कर रहा विचरण
कोरिया जिले के बैकुंठपुर रेंज सलबा बीट में 11 हाथियों का दल देखा गया है। किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहे है। 

रविकांत सिंह राजपूत-कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर रेंज सलबा बीट में 11 हाथियों का दल देखा गया है। यह दल बकिरा बहरा क्षेत्र में किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद बीट सलबा के कक्ष क्रमांक 481 कंदा बारी में विश्राम कर रहा है। वन विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बनाए हुए है। ग्रामीणों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है। किसी प्रकार की जन या पशु हानि नहीं हुई है। हालांकि, प्रभावित क्षेत्र बकिरा में फसल क्षति का आकलन किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों को जंगल न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की समझाइश वन विभाग द्वारा दी गई है। हाथियों के संभावित विचरण मार्ग, जैसे सलका, करील धोवा, भंडार पारा और विशुनपुर में मुनादी कराई गई है।

इसे भी पढ़ें...खुड़िया में घूम रहा हाथियों का दल : फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, बिजली बंद करने के निर्देश

आस -पास के गांवों में अलर्ट जारी

खड़गवां, चिरमिरी और बैकुंठपुर के वन विभाग के कर्मचारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। वन विभाग ने अनुमान लगाया है कि, हाथी दल विशुनपुर होते हुए नगर की ओर बढ़ सकता है। संभावित खतरे को देखते हुए सभी संबंधित गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दें। प्रभावित किसानों के फसल नुकसान का आकलन पूरा कर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story