वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज : महाविद्यालय रायपुर में तीन दिवसीय आयोजन, छात्राओं में उत्साह 

Annual sports competition, Three-day event, Raipur college, chhattisgarh news 
X
प्राचार्य ने गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया
शा. दु. ब. महिला महाविद्यालय रायपुर में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। प्रतियोगिता में छात्राएं बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं। 

रायपुर। शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। ये खेल प्रतियोगिता 15 से 17 जनवरी 2025 निरन्तर तीन दिन तक चलेंगे। इसमें अलग-अलग तरह के खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

पहले दिन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल मुख्यअतिथि रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा समिति संयोजक डॉ अजित हुन्डेल कर रही हैं। डॉ प्रकाश कौर सलूजा, शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष और क्रीड़ा अधिकारी डॉ कर्मिष्ठ शंभरकर मंचासिन थे।

Principal Kiran Gajpal was the chief guest
मुख्यअतिथि रहीं प्राचार्य किरण गजपाल

जीवन में खेल का भी बड़ा महत्व- प्राचार्य

खेल समिति संयोजक ने खेल के महत्व के साथ आयोजित कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही शारीरिक शिक्षा विभाग के उपलब्धि के लिए बधाई दी। मुख्यअतिथि ने खेलों की जीवन में आवश्कता पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्राओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने ले लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं छात्राएं

मुख्यअतिथि महोदय ने गुब्बारों को आसमान में छोड़ कर वार्षिक क्रीड़ा के उद्घाटन का उदघोष किया। प्रथम दिवस में बैडमिंटन, टेबल टेनिस और शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। बैडमिंटन में प्रथम स्थान भवानी बी काम द्वितीय वर्ष और द्वितीय स्थान राधिका बी ए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। उसी प्रकार टेबल टेनिस में प्रथम स्थान जया साहू और द्वितीय स्थान रीमा राय बीपीएड द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया।

Principal Kiran Gajpal addressing the students
छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य किरण गजपाल

दूसरे दिन इन प्रतियोगिताओं का आयोजन

द्वितीय दिवस में कबड्ड़ी, वॉलीबाल, तवाफेक, गोला फेंक, भाला फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राएं, प्राध्यापक, अधिकारी-कर्मचारी उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story