शादी करवा दो सरकार : सुशासन तिहार में आई मांग, मेरी उम्र हो गई है, अच्छी लड़की ढूंढ़कर करवाई जाए मेरी शादी

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेशभर में सुशासन तिहार मना रही है। इस दौरान आम लोगों से उनकी समस्याएं अफसर पूछ रहे हैं। साथ ही लोग लिखित में अपनी शिकायतें भी भेज रहे हैं।
इन्हीं शिकायतों में कुछ अजीबोगरीब मांगें भी सामने आ रही हैं। इसी तरह का एक मामला सरगुजा से सामने आया है। महिला एवं बाल विकास विभाग को मनोज टोप्पो नाम के युवक ने आवेदन भेजा है। युवक ने महिला एवं बाल विकास विभाग से अच्छी लड़की खोज कर शादी करवाने की युवक ने मांग की है।

घरवाले नहीं करा रहे मेरी शादी
युवक ने महिला एवं बाल विकास विभाग के नाम सौंपे आवेदन में लिखा है कि, मेरी उम्र 46 वर्ष हो गई है, फिर भी घर वाले मेरी शादी नहीं करवा रहे है। आगे युवक ने लिखा है कि, मैं निवेदन करता हूं कि, अच्छी लड़की खोजकर मेरी शादी करवाई जाये। अजीबोगरी आवेदन देने वाला उक्त युवक मनोज टोप्पो सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत भफौली का रहना वाला है।
सुशासन तिहार के दौरान शराब दुकानें खोलने के आए सौ से ज्यादा आवेदन
वहीं 11 अप्रैल शुक्रवार को लौदाबाजार जिले में शराब दुकान खोलने की मांग को लेकर आबकारी विभाग को आवेदन प्राप्त हुए है। छत्तीसगढ़ शासन की नई शराब नीति के अंतर्गत जहाँ प्रदेशभर में नई शराब दुकानों के विरोध की आवाजें उठ रही हैं, वहीं बलौदा बाजार जिले के पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम संडी से एक अलग तरह की मांग सामने आई है। ग्राम संडी एवं उसके आसपास के ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में देशी एवं विदेशी शराब दुकान खोले जाने की मांग को लेकर 100 से अधिक आवेदन सुशासन तिहार के अंतर्गत आबकारी विभाग को सौंपे गए है। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही।

ग्राम संडी के उप सरपंच राजेंद्र मनहरे के माध्यम से दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है, कि क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री लंबे समय से हो रही है। आबकारी विभाग और पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई न होने के चलते यह समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। पूर्व में गांव में एक देशी शराब दुकान संचालित थी, जो मानकों का पालन न करने के कारण बंद कर दी गई थी। अब पुनः क्षेत्र में वैध शराब दुकान की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
