प्रोफेसर गिरफ्तार : कॉलेज के व्हाट्सअप ग्रुप में मां काली पर की थी अभद्र टिप्पणी, हिंदू संगठनों ने दर्ज करायी FIR 

Accused professor in police custody
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी प्रोफेसर
अंबिकापुर में पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रोफेसर डॉ. एचडी महार ने कालेज ग्रुप में माँ काली की फोटो शेयर कर अभद्र टिप्पणी की थी। 

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रोफेसर डॉ. एचडी महार ने कालेज ग्रुप में माँ काली की फोटो शेयर कर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि, तीन दिन पहले आरोपी प्रोफेसर डॉ. एचडी महार ने कालेज ग्रुप में माँ काली की फोटो शेयर कर मां काली को 'बिग डेविल' बताया था। राजीव गांधी शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रोफेसर डॉ. एचडी महार वनस्पति शास्त्र का प्राध्यापक है। सोशल मीडिया पर यह अभद्र टिप्पणी काफी वायरल हुआ। स्थानीय लोगों और विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा प्रोफेसर के खिलाफ गांधीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।

ABVP कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

प्राध्यापक के इस पोस्ट से नाराज अखिल भारतीय छात्र संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार 3 मई को प्राचार्य के कक्ष में हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्राध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story