प्रशासनिक फेरबदल : पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश, 13 अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर

balodabajar
X
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
बलौदाबाजार में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 13 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश। 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बड़ी संख्या में इंस्पेक्टर के तबादले हुए है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आदेश जारी किया है। जिसके बाद थाना प्रभारी के प्रभार बदले गए है। कुल 13 अधिकारियों को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में ट्रांसफर किया गया है।

यहां देखें आदेश

दरअसल 8 निरीक्षक और उप निरीक्षकों के ट्रांसफर लिस्ट जारी हुए है। इनमें से 5 थानों के प्रभारी भी शामिल है। साथ ही उप निरीक्षक एवम सहायक उप निरीक्षक का भी तबादला किया गया है। इस तरह कुल 13 अधिकारियों को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में ट्रांसफर किया गया है। वहीं एक दिन पहले ही भाटापारा ग्रामीण के थाना प्रभारी के साथ पांच प्रधान आरक्षकों को भी रक्षित केंद्र बलौदाबाजार स्थानांतरित किया गया था। आदेश के अनुसार पलारी निरीक्षक शशांक सिंह को लवन भेजा गया है और लवण थाना प्रभारी निरीक्षक केसर पराग को पलारी का प्रभार दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story