तेज रफ्तार का कहर : दो ट्रक की आपस में भिड़ंत, मौके पर पहुंची पुलिस

Accident, havoc of high speed, Two trucks collided, Raipur news, chhattiasgarh news 
X
घटनास्थल की तस्वीर
राजधानी रायपुर में दो ट्रक आपस में भिड़ गए। सिलेंडर से लोडेड ट्रक की मालवाहक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो ट्रक आपस में भिड़ गए। सिलेंडर से लोडेड ट्रक की मालवाहक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। गोंदवारा जिओ पेट्रोल पंप के सामने रिंग रोड नंबर 2 में यह हादसा हुआ। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। यह घटना खमतराई थाना क्षेत्र का है।

रफ्तार ने ली जान

वहीं सोमवार को ड्यूटी पर जा रहे बलरामपुर जिले के कृषि विभाग के उप संचालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वाहन चालक लेखापाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उप संचालक की बोलेरो गाड़ी के पेड़ से टकराने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे में गंभीर रूप से घायल अधिकारी-कर्मचारी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उप संचालक को मृत घोषित कर दिया।

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बुलेरो

बताया जा रहा है कि, बलरामपुर जिले के कृषि विभाग में पदस्थ उप संचालक शिव कुमार प्रसाद सोमवार को विभाग में पदस्थ लेखापाल पन्नालाल यादव के साथ ड्यूटी पर बोलेरो वाहन से बलरामपुर जा रहे थे। वाहन को लेखापाल चला रहे थे। इस दौरान अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर गणेशपुर जंगल में उप संचालक की तेज रफ्तार बोलेरो से चालक ने नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि वाहन सवार उप संचालक और लेखापाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story