लापरवाही पड़ी जान पर भारी : सिग्नल तोड़कर आ रही ई रिक्शा को कार ने मारी टक्कर, महिला की मौत

Accident, E-rickshaw hit by car, woman died, bhagat singh chowk raipur, chhattisgarh news 
X
घटनास्थल की तस्वीर
रायपुर के भगत सिंह चौक में बड़ा हादसा हो गया। सिग्नल जम्प कर जा रहे ई रिक्शा को तेज रफ्तार से आ रही अल्टो कार ने ठोकर मार दी। हादसे में ई रिक्शा की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भगत सिंह चौक में बड़ा हादसा हो गया। सिग्नल जम्प कर जा रहे ई रिक्शा को तेज रफ्तार से आ रही अल्टो कार ने ठोकर मार दी। हादसे में ई रिक्शा पलट गया और पैदल सड़क पार कर रही महिला उसकी चपेट में आ गई। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे रायपुर के भगत सिंह चौक में हादसा हो गया। सिग्नल जम्प कर जा रहे ई रिक्शा को तेज रफ्तार से आ रही अल्टो कार ने ठोकर मार दी। हादसे में ई रिक्शा पलट गया और पैदल सड़क पार कर रही महिला उसकी चपेट में आ गई। आसपास मौजूद लोग महिला की मदद के लिए दौड़े। उन्होंने महिला को अस्पताल पहुंचाया। वहीं कार सवार मौके पाकर फरार हो गया।

इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम

इधर महिला की हालत काफी गंभीर थी और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसकी तलाश में जुट गई है। वहीं महिला की शिनाख्ती की जा रही है जिससे उसके परिजनों को सूचना दी जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story