Accident: कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर, 2 की मौत कार सवार लोग हुए घायल 

symbolic picture
X
प्रतीकात्मक चित्र
एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

संजय यादव-कवर्धा। प्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों का मुख्य कारण तेज रफ्तार ही है। ताजा मामला कवर्धा का है। एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना पंडरिया थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, पंडरिया के नए बस स्टेंड के पास कुकदुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि, कार का सामने का हिस्सा डैमेज हो गया है। वहीं कार सवार लोग भी बुरी तरह से घायल हुए हैं।

car
क्षतिग्रस्त कार

आरोपी कार चालक गिरफ्तार

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वहीं कार सवार घायलों को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story