श्रद्धालुओं से भरी बस बोलेरो से टकराई : 10 की मौत, महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे सभी

photo of the incident site
X
घटनास्थल की तस्वीर
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हुई। हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हुई। हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना प्रयागराज –मीरजापुर हाईवे पर हुई। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे।

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस के मुताबिक, कोरबा निवासी ईश्वरी जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा और राजू साहू की मौत हुई है। सभी के शव पोस्टमॉर्टम हाउस में रखे हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा। पीएम के बाद शवों को सौंप दिया जाएगा।

tweet

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया दुख

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा क्षेत्र में हुई दुर्घटना में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे कोरबा जिले के 10 श्रद्धालुओं का दुःखद निधन हो गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हृदयविदारक घटना पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही उन्होंने कोरबा जिला प्रशासन को स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story