हादसे ही हादसे : बस खड़े ट्रक में घुसी, 1 की मौत 8 घायल, दो बाइक आपस में टकराए, दो युवकों की गई जान

Accident, Bus, collided, parked truck, 1 dead, 8 injured, Balod, Balrampur, Korba
X
बालोद में पेट्रोल पंप के पास यात्रियों से भरी महिंद्रा ट्रैवल्स बस, सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी
बालोद जिले में पेट्रोल पंप के पास यात्रियों से भरी महिंद्रा ट्रैवल्स बस, सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे एक यात्री की मौत हो गई।

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में नेशनल हाईवे 30 के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सोमवार 5 मई को आरा पेट्रोल पंप के पास यात्रियों से भरी महिंद्रा ट्रैवल्स बस सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। इस दुर्घटना से एक यात्री की मौत हो गई, और करीब बस में सवार हुए 8 यात्री घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुरूर पुलिस वहां मौके पर पहुचीं।

दरअसल यह पूरी घटना पुरूर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सुबह 4 बजे की है। हादसे के होने के बाद करीब 2 घंटे से अधिक समय तक रोड जाम रहा।

खड़े ट्रक से जा भिड़ी दूसरी ट्रक

वहीं कोरबा में एक खड़े ट्रक से, दूसरी ट्रक जा भिड़ी जिससे ट्रक में आग लग गई। इस दुर्घटना से ट्रक में आग लग गई, जिससे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक परमेश्वर मांझी पत्थलगांव निवासी था, दरअसल यह पूरी घटना राताखार बाईपास मार्ग की है। सुचना के बाद यहां पुलिस पहुंची।

Accident, Bus, collided, parked truck, 1 dead, 8 injured, Balod, Balrampur, Korba

दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत

बलरामपुर में सोमवार 5 मई को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई। जिससे सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, टक्कर के बाद दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। यह पूरी घटना कुसमी थाना क्षेत्र के कसमार मोड़ की है।

Accident, Bus, collided, parked truck, 1 dead, 8 injured, Balod, Balrampur, Korba

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story