ट्रेन के सामने कूद गया युवक : झारखंड का था निवासी, बिलासपुर की फैक्ट्री में काम करता था काम

patri
X
बुधवार को अंबिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के सामने एक युवक ने छलांग लगाकर जान दे दी। आरपीएफ की टीम जांच कर रही है। 

संतोष कश्यप-अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक युवक ने चलती ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दे दी। इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम अंबर कुमार पटेल था। वह झारखंड के चौनपुर का रहने वाला था। अंबर कुमार पटेल बिलासपुर स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि, बुधवार को युवक अंबिकापुर जबलपुर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची और आगे की जांच में जुट गई।

इसे भी पढ़ें...हत्याकांड से दहला सूरजपुर : कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, एक ही दिन में चार मर्डर से दहशत

बच्चों से भरी स्कूल बस नदी में पलटी

इधर, सक्ती जिले में बच्चों से भरी स्कूल बस सोन नदी में पलट गई। स्कूल बस में करीब 15 बच्चे सवार थे। ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद गांव की है।

ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया

मिली जानकारी के अनुसार, रोज की तरह एक स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इस दौरान अनियंत्रित होकर सोन नदी में पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मची। ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सभी बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया।

स्कूल बसों की हालत खराब, प्रबंधन का नहीं है ध्यान

बताया जा रहा है कि, यह स्कूल बस गांव के एक निजी स्कूल की है। जो रोज की तरह बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। कई स्कूल बसों की हालत बहुत ही खराब है। प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं देता जिस वजह से इस तरह के हादसे होते रहते हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story