छठवीं की छात्रा ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट में लिखा- टीचर तंग करती हैं, मरकर बदला लूंगी, BJYM ने किया विरोध-प्रदर्शन

BJP workers creating ruckus outside the school
X
स्कूल के बाहर हंगामा मचाते भाजपाई
अंबिकापुर में छठवीं की छात्रा ने आत्महत्या कर लिया। उसने टीचर्स पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। 

अंबिकापुर। अंबिकापुर के कार्मेल स्कूल की कक्षा छठवीं में पढ़ रही छात्रा ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में टीचर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसने सुसाइड नोट में लिखा- टीचर्स तंग करती हैं, अब मैं मरकर रिवेंज लूंगी।

इधर छात्रा की आत्महत्या से अभिभावक सदमे में हैं। स्थानीय लोगों में भी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ काफी आक्रोश है। छात्रा की सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्मेल स्कूल के सामने भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने टायर जलाया और स्कूल प्रबंधन मुर्दाबाद के नारे लगाए।

<blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560"><p lang="hi" dir="ltr">अम्बिकापुर में छठवीं की छात्रा ने की आत्महत्या...शिक्षकों पर प्रताड़ना का आरोप...स्कूल के बाहर मचा हंगामा<a href="https://twitter.com/hashtag/Chhattisgarh?src=hash&ref_src=twsrc^tfw">#Chhattisgarh</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/school?src=hash&ref_src=twsrc^tfw">#school</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/teacher?src=hash&ref_src=twsrc^tfw">#teacher</a> <a href="https://t.co/xNJ5Cu7kiy">pic.twitter.com/xNJ5Cu7kiy</a></p>— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) <a href="https://twitter.com/Haribhoomi95271/status/1755128000742342888?ref_src=twsrc^tfw">February 7, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

टीचर्स पर प्रताड़ना का आरोप
दर्रीपारा निवासी अर्चिशा सिन्हा (12) कार्मेल स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ती थी। परिजनों ने बताया कि, वह पढ़ने में होशियार थी। मंगलवार देर रात उसने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाया और आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने टीचर्स पर तंग करने का आरोप लगाया है। उसने यह भी बताया है कि, शिक्षिका ने बच्चों का आईईडी कार्ड भी छीन लिया है।

archita sinha
अर्चिशा सिन्हा

बच्चों के सामने अपमानित करने की लिखी बात
छात्रा के पिता आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि, सुसाइड नोट में बेटी ने लिखा है कि मंगलवार को कार्मेल स्कूल की सिस्टर मर्सी ने उसका और उसके दोस्तों का आईडी कार्ड छीन लिया था। सिस्टर मर्सी) बहुत बुरी और डेंजरस है। उसने क्लास 6-D के सहपाठियों के ग्रुप में भी इस बारे में लिखा है। उसे बच्चों के सामने अपमानित किया गया था। उसने कहा कि, मैं इस प्रताड़ना को और नहीं सह सकती हूं। इसलिए मैं मरकर रिवेंज लूंगी। मेरे सभी दोस्तों को मेरे अंतिम संस्कार में बुलाना।

सुसाइड से पहले पिता को किया था वीडियो कॉल
छात्रा के पिता आलोक कुमार ने बताया कि, वे रायपुर में थे। मंगलवार शाम अर्चिशा ने उन्हें वीडियो कॉल किया था। उसने बात की लेकिन घटना के बारे में कुछ भी नहीं बताया। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि, मेरे दोस्तों को परेशान न करें। मृतका के पिता का आरोप है कि, सिस्टर जीवा और मर्सी उन्हें प्रताड़ित करती हैं। अगर बच्चे परिजनों से शिकायत करें तो अगले दिन बदला लेती हैं इसलिए बच्चे घर पर कुछ भी नहीं बताते हैं।

छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
छात्रा के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्च्युरी में भिजवाया है। एएसपी पपुलेश कुमार, फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एएसपी पपुलेश कुमार ने बताया कि, छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी कार्रवाई- एसपी
छात्रा की मौत के बाद अभिभावक संघ ने जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। एसपी विजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और अभिभावक संघ के पदाधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसका भरोसा रखें।

जिला शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे
जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे समेत बाकी अधिकारी भी कार्मेल स्कूल पहुंचे और पूछताछ की। अभिभावक संघ ने चर्चा में कहा कि, डीईओ कार्यालय में कई शिकायतों के बाद भी एक्शन नहीं होता। इसलिए परिजन अपने बच्चों को ही समझाते हैं। यही वजह है कि अब बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं। कोई मॉनिटरिंग टीम भी नहीं बनाई गई है। ऐसी स्थिति में अभिभावक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story