कांकेर में नक्सली वारदात: तिरंगा फहराने वाले युवक को नक्सलियों ने मार डाला

कांकेर में नक्सली वारदात : तिरंगा फहराने वाले युवक को नक्सलियों ने मार डाला
X

File Photo 

माओवादियों को बिनागुंडा के युवक का यह देश प्रेम रास नहीं आया है और उसे मौत के घाट उतार दिया।

कांकेर/पखांजुर बिनागुंडा का युवक महेश नरेटी को देश प्रेम था और 15 अगस्त को देशभक्ति दिखाते हुए माओवादियों के स्मारक में तिरंगा लहराया और भारत माता की जय के नारे भी लगाए थे। माओवादियों के बिनागुंडा के युवक का यह देश प्रेम रास नहीं आया है और उसे मौत के घाट उतार दिया।

माओवादियों ने हत्या करने के बाद बैनर लगाकर मुखबिरी के नाम पर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच के बार सही तस्वीर सामने आएगी

वीडियो की जांच की जाएगी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई कल्याण ऐलीसेला ने इस मामले में कहा के 17 अगस्त को बैनर लगा था. जिसमें महेश नरेटी की हत्या करना स्वीकार करते हुए लिखा था कि पुलिस का मुखबिर है, परंतु उस मामले में 21 अगस्त को एक वीडियो वायरल हुआ है, उसमें महेश नरेटी ने झंडा फहराया है, इसलिए हत्या हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story