नक्सली डंप पुलिस के कब्जे में: चमेदा के जंगल में 10 कुकर और राशन का सामान बरामद

keyword
X

चमेदा के जंगल में 10 कुकर और राशन का सामान बरामद


धमतरी के चमेदा जंगल में नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गई। पुलिस ने 10 प्रेशर कुकर और राशन सामग्री बरामदगी की है।

भोजराज साहू-धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत चमेदा के जंगल में पुलिस और डीआरजी को बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई संदिग्ध सामग्री को बरामद कर नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को जंगल में सर्चिंग के दौरान 10 नग प्रेशर कुकर और भारी मात्रा में राशन सामग्री मिली है। अनुमान है कि इन कुकरों का उपयोग आईईडी (विस्फोटक उपकरण) बनाने के लिए किया जाना था, जिसका मकसद पुलिस बल को नुकसान पहुंचाना था।


नक्सलियों की रणनीति पर बड़ा प्रहार

बरामदगी को नक्सलियों की एक बड़ी रणनीति पर सीधा प्रहार माना जा रहा है। सुरक्षा बलों की सक्रियता और तलाशी अभियान से यह स्पष्ट है कि जंगलों में नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

एएसपी शौलेंद्र पाण्डेय ने की पुष्टि
इस मामले की पुष्टि सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शौलेंद्र पाण्डेय ने की है। चमेदा के जंगल में लंबे समय से नक्सली गतिविधियों की सूचना मिलती रहती थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए सर्चिंग की गई और ये सामग्री बरामद हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story