शिक्षा में नवाचार: यू-शेप में बैठक व्यवस्था लागू, कोई नहीं होगा बैक बेंचर

कक्षा में बैठ कर यू-शेप में पढ़ाई करते हुए बच्चे
श्याम किशोर शर्मा-नवापारा। अभनपुर विकासखंड के स्कूलों में यू-शेप बैठक की व्यवस्था लागू की जा रही है। पीछे बैठने वाले छात्रों में कुंठा एवं हताशा के भाव को समाप्त करने के लिए यू-शेप बैठक व्यवस्था लागू की गई है। हालांकि अधिक दर्ज संख्या वाले कक्षाओं में लागू नहीं किया जा सकता किंतु अभनपुर विकासखंड के अधिकतर स्कूलों में यू-शेप बैठक व्यवस्था लागू करने से बच्चो की उपस्थिति एवं पढ़ाई के स्तर में सुधार आया है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा के स्तर एवं छात्रों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं। शिक्षाविद एवं शासन स्तर पर शिक्षा में गुणवत्ता पर हमेशा चिंता जाहिर की जाती रही है। सरकार की मंशा है कि छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। जिसके लिए विभिन्न कार्य योजना बनाकर अमल में लाया जा रहा है।

स्कूलों में घंटी कार्यक्रम चलाया गया
छात्रों के स्वास्थ्य एवं पोषण को ध्यान में रखते हुए न्योता भोज योजना काफी प्रभावशाली रही। पोषण आहार की उपलब्धता में न्योता भोज कार्यक्रम का प्रत्यक्ष लाभ छात्रों को मिल रहा है। न्योता भोज योजना का प्रभावी क्रियान्वयन ही उसकी सफलता का कारण है। अभनपुर विकासखंड के स्कूलों में घंटी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक एक घंटे में स्कूल की घंटी बजाकर छात्रों को पानी पीने के लिए प्रेरित किया जाता है। घंटी योजना का उद्देश्य स्कूल समय में विद्यार्थी एक साथ पर्याप्त मात्रा में पानी पीए। जिससे विद्यार्थियों में डीहाइड्रेशन की समस्या न हो। शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रहे।

विद्यार्थियों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता का आभाव
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि, ग्रामीण स्तर के विद्यार्थियों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता का आभाव रहता है। परिणाम स्वरुप विद्यार्थी शरीर की जरूरत के अनुपात में कम पानी पीते है। कम पानी से छात्रों में अक्सर डीहाइड्रेशन को समस्या देखी जाती है। स्वास्थ्य के उद्देश्य से घंटी योजना कारगर साबित हो रही है।
विकासखंड में शासन की योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन-धनेश्वरी साहू
अभनपुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू ने बताया कि ब्लॉक के शालाओं में शासन की महती योजना न्योता भोज, घंटी योजना एवं यू-शेप बैठक व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू किया गया है। योजनाओं के क्रियान्वयन से छात्रों की उपस्थिति , पढ़ाई का स्तर में वृद्धि हुई है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर अनुकूल असर पड़ा है। विकासखंड में हायर सेकेंडरी, हाई स्कूल, पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शालाओं को संख्या 279 है। शत प्रतिशत स्कूलों में घंटी योजना लागू है। जबकि 263 शालाओं में यू-शेप बैठक व्यवस्था लागू है। कुछ स्कूल में अधिक दर्ज संख्या एवं कक्षा छोटा होने के कारण यू-शेप बैठक व्यवस्था लागू नहीं है। अभनपुर शिक्षा विकासखंड शासन के विभिन्न योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने में अग्रणी है।
