राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजन: स्कूली बच्चों ने बढ़- चढ़कर लिया भाग, विजेता किए गए सम्मानित

Sports Competition
X

विजेता टीम को सम्मानित करते हुए नगर के जनप्रतिनिधि 

खरोरा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया।

सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ के खरोरा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कबड्डी, कुर्सी दौड़ सहित कई खेल आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने खेल कौशल और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी ने विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खरोरा में खेलकूद और फिट इंडिया मूवमेंट से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत संचालित शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।


फिटनेस के लिए दिलाया गया शपथ
इस अवसर पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि, मेजर ध्यानचंद का जीवन खेल भावना और अनुशासन का प्रेरक उदाहरण है। हमें फिटनेस और खेलों को जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए, जिस के लिए नगर अध्यक्ष ने शपथ भी दिलाया।


ये रहे मौजूद
इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष, सुनीता अनिल सोनी, उपाध्यक्ष, सुमीत कुमार सेन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान सांसद प्रतिनिधि, अनिल सोनी और पार्षद डॉ. सुरेन्द्र गिलहरे, मनीषा कोशले, राहूल मरकाम, दामिनी हेमंत देवांगन, शेखर देवांगन, हेमलता नशीने, जय प्रकाश वर्मा, तामेश्वर मरकाम, लीला बाई देवांगन, पंचराम यादव, पूर्णेन्द्र उपाध्याय, शरद साहू, अंबिका बन्छोर, राकेश कुमार देवांगन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, डोमार साहू उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story