कार और बाइक की भिड़त: आमने-सामने टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

नेशनल हाईवे 43 पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई
अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के नेशनल हाईवे क्रमांक 43 पर ग्राम सोनतराई के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा शनिवार दोपहर करीब 2 बजे की है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। बाइक पर सवार दो युवक सवार थे, जिनमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
ओवरटेक के चक्कर मे गई युवक की जान
ग्राम देवगढ़ पंडरीपानी निवासी शैलेश यादव रोहित के साथ बाइक क्र:-CG15CD6242 से अपना मोबाईल बनवाने सीतापुर आया हुआ था। यहाँ से दोनों बाइक सवार वापस बाइक से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच दोपहर डेढ़ बजे के लगभग ग्राम सोनतराई में सामने जा रही वाहन से ओवरटेक के चक्कर में सामने से आ रही एसयूवी वाहन क्र. - CG16CS0172 से बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में बाइक सवार युवक के सिर पर गंभीर चोट पहुंची थी। जिसकी वजह से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही इस भिड़ंत में बाइक सवार दूसरे युवक का बायां हाथ टूट गया है और शरीर के अंदरूनी हिस्से में भी चोट पहुँची है।
एसयूवी का चालक फरार
नेशनल हाईवे पर हुई सड़क हादसे के बाद एसयूवी का चालक फरार बताया जा रहा है। वहीं एसयूवी कार समेत बाइक को जब्त कर थाने ले आई है। इस सड़क हादसे में जवान सदस्य की मौत के बाद घर मे मातम छा गया है।
मर्ग कायम कर जांच जारी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। फिलहाल मर्ग कायम कर आगे की जांच जारी है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने सड़क पर सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि, इस घटना में शामिल एसयूवी चालक की गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।
अक्सर होते रहते है नेशनल हाईवे 43 पर दुर्घटनाएं
हाल ही में 14 अप्रैल 2025 को भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जिसमें कार और बाइक की आमने- सामने भिड़ंत हो गई थी। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना ग्राम काराबेल में महादेव मुड़ा पुल के ऊपर की है। वहीं हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, घटना की सूचना के बाद पुलिस दलबल समेत मौके पर पहुँच गई थी।
