नक्सल सहयोगी गिरफ्तार: स्कूटी और विस्फोटक सामान बरामद, 5 सालों से नक्सलियों के संपर्क में है आरोपी

Narayanpur Naxal associate arrested explosives recovered Kutul road
X

गिरफ्तार आरोपी 

नारायणपुर पुलिस ने नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से स्कूटी और विस्फोटक सामान बरामद किया गया है।

इमरान खान- नारायणपुर। नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नक्सलियों को अवैध हथियार, कारतूस, गोला-बारूद और अन्य सामान सप्लाई करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबिर से मिली जानकारी पर पुलिस ने नाकेबंदी कर एक संदेही को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे नारायणपुर-कुतुल मार्ग से हिरासत में लिया।

पूछताछ में उसने बताया कि, उसका नाम प्रकाश सोनी (27), पिता स्व. गौतम सोनी, बखरूपारा नारायणपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे नारायणपुर –कुतुल मार्ग से हिरासत में लिया। उसके पास से एक स्कूटी, कॉर्डेक्स वायर लगभग 3 मीटर, बिजली तार, स्कैनर( वॉकी टॉकी), 20 नग राउंड, 3 नग डेटोनेटर बरामद किया गया।

पिछले 5 सालों से नक्सलियों के संपर्क में रहा है आरोपी
इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि, वह पिछले 5 सालों से नक्सलियों के संपर्क में है। वह नक्सलियों को बड़ी मात्रा में बंदूक की गोलियां और विस्फोटक सामग्रियां सप्लाई करता रहा है। इसके अलावा उसने अपने साथियों के नाम का भी खुलासा किया। फिलहाल पुलिस नक्सलियों के नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

अवैध हथियार सप्लाई के तार दूसरे राज्यों से भी जुड़े
अवैध हथियार और कारतूस की सप्लाई के तार अन्य राज्यों से जुड़े हुए हैं। शहरी नेटवर्क में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story