बुम- बाम- भड़ाम: दहले नारायणपुर के जंगल, सुरक्षाबलों ने 10 स्थानों से बरामद की IED, कैसे किया डिफ्यूज, देखिए VIDEO

IED ब्लास्ट
इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने अलग- अलग 10 जगहों से IED बरामद किया है। नक्सलियों ने जवानों नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी लगाया गया था। जिसे सुरक्षाबलों ने सुझबुझ और सजगता से डिफ्यूज कर दिया। एसपी प्रभात कुमार ने लोगों से अपील की है कि, आईईडी की सही जानकारी देने वाले व्यक्तियों को 5,000 रुपए तक की राशि ईनाम में दी जाएगी और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने आईईडी विस्फोट की घटना से हो रहे नुकसान को देखते हुए इलाके में आईईडी खोजने के लिए बीडीएस टीम को अगल-अलग क्षेत्रों में भेजा जा रहा है और नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आईईडी को बरामद कराया जा रहा। इसी कड़ी में 30 मई को नारायणपुर क्षेत्रान्तर्गत कैम्प कुतुल से डीआरजी, आईटीबीपी, बीडीएस की संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन पर धुरबेड़ा, गुमरका और खोड़पार क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। सुरक्षा बलों ने गुरमका और खोड़पार के जंगल रास्ते पर 5 किलो से अधिक वजन वाले 10 आईईडी को खोजकर उन्हें निष्क्रिय कर दिया।
नारायणपुर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने अलग- अलग 10 जगहों से IED बरामद किया है। नक्सलियों ने जवानों नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी लगाया गया था. @NarayanpurDist #Chhattisgarh #IEDBlast #SecurityForces pic.twitter.com/53ba0MkwG1
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 31, 2025
एसपी ने IED की जानकारी देने वालों को ईनाम देने का किया ऐलान
एसपी प्रभात कुमार ने इन घटनाओं को देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील की है कि, क्षेत्र में आईईडी की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।ताकि, समय रहते आईईडी को निकाला जा सके। जिससे सुरक्षा बल, ग्रामीणों एवं वन्य प्राणी को जान-माल की हानि होने से बचाया जा सके। आईईडी की सही जानकारी देने वाले व्यक्तियों को 5,000 रुपए तक की राशि ईनाम में दी जाएगी और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
