मां तो आखिर मां होती है: बच्चे को पीठ पर बैठाकर बाघ से भिड़ी मादा भालू, देखिए VIDEO…

बच्चे को पीठ पर बैठाकर बाघ से भिड़ी मादा भालू, देखिए VIDEO…
X

बाघ से भिड़ी मादा भालू 

नारायणपुर जिले के जंगल से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मादा भालू अपने बच्चे को पीठ पर बैठाकर एक टाइगर से भिड़ जाती है।

इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के पांगुड और बीरानार के जंगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तोजी से वायरल हो रहा है। वन मंत्री केदार कश्यप से लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर मातृशक्ति की सराहना की है।

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, कैसे एक मादा भालू एक बाघ के छक्के छुड़ा देती है। मादा भालू अपने बच्चे को पीठ पर बैठाकर बाघ से भिड़ जाती है। कुछ देर के लिए दोनो के बीच हलचल होती है। दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुआ ये मुकाबला काफी रोचक रहा।

सप्ताहभर पहले का है वीडियो
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह वीडियो करीब एक सप्ताह पहले का है। बता दें कि, यह इलाका अब नक्सल मुक्त हो रहा है। इस इलाके में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। आजादी के बाद अब यहां के लोगों को सड़क नसीब हो रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story