नलवा माइंस परियोजना का विरोध: जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन, प्रस्ताव स्थगित करने की रखी मांग

ज्ञापन सौंपते हुए खरोरा के जनप्रतिनिधि
सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ के खरोरा के जनप्रतिनिधि नलवा सीमेंट के खिलाफ अफसरों के पास पहुंचे। इस दौरान धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, रायपुर कलेक्टर, एसपी और पर्यावरण संरक्षण मंडल को ज्ञापन सौंपा गया। क्षेत्र ले ग्रामीण जनपद पंचायत तिल्दा क्षेत्र में प्रस्तावित नलवा माइंस परियोजना को प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे हैं।
ज्ञापन में मांग की गई कि, नलवा माइंस की प्रस्तावित जनसुनवाई को तत्काल स्थगित किया जाए और इस परियोजना पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। यह मांग स्थानीय जनता की चिंता, पर्यावरणीय असंतुलन की आशंका और ग्रामीण आजीविका पर संभावित प्रतिकूल प्रभावों को ध्यान में रखते हुए की गई है। ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया कि खनन गतिविधियों से क्षेत्र की पारिस्थितिकी, जलस्तर, कृषि, पशुपालन और ग्रामवासियों के जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ेगा, जिसे किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

संघर्ष रहेगा जारी - मनहरे
टिकेश्वर मनहरे ने कहा कि, यह पहल जनता के हितों की रक्षा, स्थानीय संसाधनों के संरक्षण एवं ग्राम विकास की प्राथमिकताओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का परिचायक है। जनपद पंचायत तिल्दा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, सरपंचगण एवं आमजन इस मुद्दे पर एकमत हैं और जब तक क्षेत्र की सुरक्षा और विकास सुनिश्चित नहीं होता, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
