नलवा माइंस का विरोध: विधायक अनुज शर्मा जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, बोले- गांव में उद्योग नहीं चाहिए

public representatives
X

बैठक के बाद जनप्रतिनिधियों के साथ विधायक अनुज शर्मा 

खरोरा में नलवा माइंस को लेकर विधायक अनुज शर्मा की जनप्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान क्षेत्र में सीमेंट खदान नहीं लगने देने पर सहमती बनी।

सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ के खरोरा क्षेत्र में प्रस्तावित नलवा माइंस को लेकर विधायक अनुज शर्मा ने एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान बैठक में क्षेत्र के सरपंच, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य माइंस से संबंधित मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों की राय जानना तथा उनके हितों को सुनिश्चित करना था।

बैठक में विधायक अनुज शर्मा ने क्षेत्र की जनभावनाओं को प्राथमिकता देते हुए कहा- एक जनप्रतिनिधि के रूप में मेरा कर्तव्य है कि मैं जनता की भावनाओं और उनके हितों के साथ खड़ा रहूँ। खरोरा क्षेत्रवासियों का जो भी निर्णय होगा, मैं पूरी तरह से उनके साथ हूँ। यह बैठक नलवा माइंस के मुद्दे पर क्षेत्रवासियों और प्रशासन के बीच एक सकारात्मक संवाद का प्रतीक रही। विधायक अनुज शर्मा ने भविष्य में भी ऐसी बैठकों के माध्यम से जनता की आवाज को बुलंद करने का वादा किया।


सीमेंट खदान का किया विरोध
बैठक में सभी ने यह निर्णय लिया की किसी भी हालत मे सीमेंट खदान को लगने नहीं दिया जायेगा। पहले ही सीमेंट खदान के कारण क्षेत्र में जल स्तर गिरते जा रहा है और पानी की समस्या है साथ ही अन्य समस्याओं के कारण सभी ने एक स्वर मे उद्योग का विरोध किया। वहीं बैठक मे जनप्रतिनिधियों ने छेत्र मे बिक् रहे अवैध शराब को लेकर विधायक से शिकायत की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story