समाधान शिविर का आयोजन: बेलरगांव में समस्याएं लेकर पहुंचे ग्रामीण, अधिकारियों ने सुलझाया

बेलरगांव में समस्याएं लेकर पहुंचे ग्रामीण, अधिकारियों ने सुलझाया
X

बेलरगांव में आयोजित किया गया समाधान शिविर 

धमतरी जिला अंतर्गत नगरी विकासखंड के बेलरगांव में 29 मई यानी गुरूवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों की कई समस्याओं का समाधान किया गया।

अंगेश हिरवानी-नगरी। धमतरी जिला अंतर्गत नगरी विकासखंड के बेलरगांव में 29 मई यानी गुरूवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। सीएम साय के निर्देश पर इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान करते हुए शासन-प्रशासन को जन-जन तक पहुंचाना है।

इसी कड़ी में 29, मई दिन गुरुवार को सुशासन समाधान शिविर का आयोजन नगरी ब्लाक बेलरगांव में आयोजित किया गया था। इसमे समाधान शिविर के क्लस्टर में आने वाले 14 ग्राम पंचायत के लोग बड़ी संख्या में अपनी- अपनी समस्या लेकर पहुंचे। इसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा समाधान किया गया। वहीं कुछ जटिल मामलों पर समय दिया गया।

अस्तपताल में डॉक्टरों की कमी बड़ी समस्या

इस दौरान नगरी विकासखंड के बोराई क्षेत्र की बड़ी समस्या सामने आई। ग्रामीणों ने बताया कि, सिविल अस्पताल बोराई में डॉक्टरों की समस्या है। वहां पर डॉक्टर्स कुछ दिन आते हैं और कहीं बाहर चले जाते हैं। दूसरा मामला बेलरगांव की जहां खेल मैदान तो है लेकिन जाने के लिए रास्ता नहीं है। ग्रामीणों ने आगे कहा कि, पिछले 10 सालों आवेदन करते आ रहे हैं इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। आने-जाने के लिए रास्ता न होने के कारण आज तक कोई आयोजन नहीं हो सका है।

बंटवारा संबंधी समस्या का किया गया समाधान

समाधान शिविर में किसान बंटवारा नामा को लेकर भी पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी परेशानियां बताई। इसमें अधिकारियों ने नियम अनुसार कानूनी प्रक्रिया में जाकर तत्काल हल निकालने के बाद किसानों की बंटवारा संबंधी मामलों का समाधान करने पटवारी को निर्देश दिया।

कृषि वैज्ञानिक किसानों को देंगे जानकारी

कृषि विभाग नगरी के द्वारा कृषि संबंधित जानकारी के लिए कृषि रथ को शिविर स्थल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि, यह मुख्य रूप से 20 गावों में 15 दिनों तक भ्रमण कर किसानों को कृषि से संबंधित कृषि वैज्ञानिक के द्वारा जानकारी दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story