छत्तीसगढ़ के इस थाने में होती है अनूठी सेवा: कानून की हिफाजत में यहां मिलता है खाना-पानी, बनाए हैं विशेष घर

Feeding Birds
X

पक्षियों को दाना डालते हुए

धमतरी जिले में सिहावा थाना पक्षी प्रेम आस्था और सेवा का संगम बन गया है। कानून की रक्षा के साथ पक्षियों के प्रति भी संवेदनशीलता रखते हैं।

अंगेश हिरवानी - नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक ऐसा थाना है जो पक्षी प्रेम, आस्था और सेवा का संगम बन गया है। बता दें कि, जब आमतौर पर पुलिस थानों की छवि कठोर अनुशासन और कानून-व्यवस्था से जुड़ी होती है, ऐसे में सिहावा थाना एक अनूठी मिसाल पेश कर रहा है। यह थाना न सिर्फ कानून की रक्षा का केंद्र है, बल्कि पक्षी संरक्षण, आस्था, और संवेदनशीलता का प्रतीक भी बन चुका है।

थाना परिसर में 150 से अधिक कबूतरों का बसेरा है। जिनकी देखभाल थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर और उनकी टीम पूरी श्रद्धा और प्रेम से करते हैं। थाना परिसर में नियमित रूप से कबूतरों को चारा और स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाता है। पक्षियों के लिए बनाए गए विशेष घोंसलों और सुरक्षा इंतज़ामों के ज़रिए उनके जीवन को सुरक्षित और अनुकूल बनाया गया है।

पशु-पक्षियों के प्रति करुणा और जिम्मेदारी की भावना
पुलिसकर्मियों की दिनचर्या में पक्षियों को दाना डालना, पानी की व्यवस्था करना और रात में शिकारी पक्षियों से उनकी रक्षा करना शामिल है। यह नजारा न सिर्फ थाना परिसर को एक शांति स्थल का रूप देता है, बल्कि समाज में पशु-पक्षियों के प्रति करुणा और जिम्मेदारी की भावना भी जागृत करता है। सिर्फ पक्षी ही नहीं, यह थाना आस्था और श्रद्धा का केंद्र भी है। मुख्य द्वार पर स्थापित देवी प्रतिमा के समक्ष प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा-अर्चना की जाती है। पुलिसकर्मी और आगंतुक इस पूजा के माध्यम से क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और समृद्धि की कामना करते हैं।

सिहावा थाना का निष्ठापूर्ण कार्य
थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि, हमारा प्रयास केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है। प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता एक स्वस्थ और संतुलित समाज की नींव है। सिहावा थाना इसके लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है। सिहावा थाना का यह मानवीय और पर्यावरण-संवेदनशील प्रयास, पूरे जिले में प्रशंसा का विषय बन चुका है। यह पहल अन्य सरकारी और सामाजिक संस्थाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story