गांव की तरक्की की शुरुआत: सीसी रोड का भूमि पूजन सम्पन्न, गांवों तक पहुँच रही विकास की रोशनी

keyword
X

नगरी के ग्राम पंचायत मेचका सोंढूर में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ


नगरी में मोदी-साय सरकार से गांवों को विकास की सौगात मिल रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा की उपस्थिति में सड़क निर्माण की शुरुआत हो चूकी है।

गोपी कश्यप-नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के विकासखंड नगरी के ग्राम पंचायत मेचका सोंढूर में बुधवार 14 मई को सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार सार्वा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और विधि-विधान से भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

गांवों में तेजी से विकास कर रही मोदी-साय सरकार : अरुण सार्वा
अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। हर गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और इसके सकारात्मक परिणाम अब स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं।

सीसी रोड थी ग्रामवासियों की पुरानी मांग
उन्होंने बताया कि यह सीसी रोड गांववासियों की एक पुरानी मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। इससे न केवल स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि गांव के समुचित विकास को भी गति मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों ने सड़क निर्माण की स्वीकृति और कार्य आरंभ के लिए सरकार और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हृदय साहू, जनपद सदस्य राजेश गोंसाई, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story