सफाईकर्मी की लाश मिली: शौचालय में लटका था शव, आत्महत्या या कारण कुछ और, जांच में जुटी पुलिस

सफाईकर्मी की लाश मिली : सार्वजनिक शौचालय में लटका था शव, आत्महत्या या कारण कुछ और, जांच में जुटी पुलिस
X

घटनास्थल की तस्वीर

धमतरी जिले के नगरी बजरंग चौक स्थित सार्वजनिक शौचालय में एक युवक की लाश लटकती हुई मिली।

अंगेश हिरवानी- नगरी। धमतरी जिले के नगरी बजरंग चौक स्थित सार्वजनिक शौचालय में एक युवक की लाश लटकती हुई मिली। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक नगर पंचायत नगरी में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि, बुधवार की सुबह जब स्थानीय नागरिक शौच के लिए शौचालय पहुंचे तो देख की सफाईकर्मी की लाश लटका रही थी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं हत्या या आत्महत्या इसकी जानकारी नहीं हुई है। फिलहाल पोस्टमार्डम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा होगा।

नदी में मिली युवक की लाश
वहीं 20 जुलाई को बेमेतरा जिले में 2 दिन से लापता युवक की नदी में लाश मिली है। मृतक युवक की पहचान प्रकाश निषाद के रूप में हुई है। युवा घर से नहाने के लिए नदी गया हुआ था। इसी बीच वह नहाते समय नदी में बह गया। जिसकी सूचना मिलने के बाद लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था। वहीं अब उसकी लाश बरामद हुई है। मृतक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। मामला दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम छिरहा का है।

बाढ़ में फंसा बुजुर्ग
वहीं शनिवार को सरगुजा जिले में इन दिनों लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है। जहां घुँघुटा नदी पार कर घर जा रहे बुजुर्ग नदी में अचानक पानी आने से फंस गया जिन्हें ग्रामीण जनों द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया। बता दे कि, ग्राम पंचायत कदनई लोटा भावना के ग्रामीण जन आजादी के 77 वर्ष बाद भी घुँघुट्टा नदी को पार अपनी जान जोखिम में डाल कर अपनी दैनिक उपभोग की सामग्री जुटाते है। जहां आज लोटा भावना निवासी ग्रामीण निरतुराम मझवार उम्र लगभग 55 वर्ष नदी पार कर बतौली क्षेत्र के करदना आया था। घुनघुट्टा नदी को पार कर घर जाने के दौरान नदी में अचानक बाढ़ आ गया। जिससे वह नदी के बीचों बीच फंस गया। इस दौरान नदी का जल स्तर बढ़ते देख ग्रामीण रतुराम हिम्मत से काम लिया। जहां लोटा भावना के ग्रामीणों द्वारा उन्हें सुरक्षित बाहर निकला गया।

सामान लेने के आते हैं बतौली बाजार आते हैं लोग
गौरतलब है कि, मैनपाट ब्लॉक के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत कदनई के आश्रित ग्राम लोटा भावना और भाटाकोना में लगभग 50 घर में ग्रामीण निवास करते है जो घुँघुट्टा नदी को पार करते ही बतौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत कदनई पहुंच जाते है। जिन्हें बतौली से जरूरत के समान आसानी से मिल जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story