नवविवाहिता की हत्या: चरित्र शंका के चलते पति ने रेता गला, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम
अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पति ने चरित्र शंका के चलते पत्नी की हंसिया से गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं वारदात के बाद से ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक,यह पूरा मामला नगरी थाना क्षेत्र के नगरी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 कोटपारा का है। जहां पर मंगलवार सुबह 11 बजे करीब धनेश्वर पटेल उम्र 26 वर्ष ने घर के कमरे में अपने पत्नी मिनाक्षी पटेल की हंसिया से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि, आरोपी के माता- पिता भी घटना के वक्त कहीं बाहर गए थे उसी दौरान पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
चरित्र शंका के चलते की हत्या
तीन माह पूर्व आरोपी और मृतक की शादी हुई हुई थी। वहीं शादी के कुछ ही महीने बाद आरोपी ने अपने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मामले में नगरी थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया कि, नगरी वार्ड क्रमांक 15 कोटपारा में पति ने अपने ही पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी अपने पत्नी की चरित्र पर शंका करता था। जिसके चलते वह आए दिन विवाद करता रहता था।