खरोरा में डबल मर्डर: घर पर संदिग्ध अवस्था में मिली मां- बेटी की लाश, हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस

murder
X

 घर पर संदिग्ध अवस्था में मां- बेटी की मिली लाश

खरोरा के पचरी गांव में संदिग्ध अवस्था में मां- बेटी की लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से सटे खरोरा से डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां के पचरी गांव में मां- बेटी की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। बेटे ने सबसे पहले दोनों के शव को देखा तो उसने पुलिस की सूचना दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ग्राम पचरी में रात आठ बजे के आसपास सतनामी पारा महंत चौक में बिंदा बाई चतुर्वेदी उम्र 55 साल, बेटा शीतल चतुर्वेदी उम्र 34 साल अपने घर में थे। रक्षाबंधन त्यौहार के चलते बिंदा बाई की बेटी लड़की उषा अपने पति दयाराम के साथ अपने घर आयी थी। शाम को नाती धीरज आता है और दोनों से अच्छे से बातचीत करते हैं और साथ में खाना भी खाते हैं।

घर पर मां- बेटी की मिली लाश

खाने के बाद धीरज अपने घर परसाडीह निकल गया था और बिंदा बाई का बेटा शीतल इस दौरान घर में सोया हुआ था। इसी दौरान शीतल सोकर उठा और तालाब की तरफ चला गया। तब उसकी मां और बहन आपस में बात कर रही थी। इसी बीच जब वह वापस तालाब से आया तो घर में उसकी मां बरामदे में और बहन अंदर में पड़ी हुई थी।

जांच में जुटी पुलिस

धीरज को उस वक्त कुछ समझ नहीं आया उसने तुरंत डॉक्टर को घर बुलाया। साथ ही दोनों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। तब तक बहुत देर हो गई थी। बिंदा और उसकी बेटी उषा ने दम तोड़ दिया था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद अब पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story