पकड़ा गया 20 साल से फरार हत्यारा: उम्रकैद काटने के दौरान पैरोल पर बाहर आया और हो गया था गायब

Murderer
X

पकड़ा गया 20 साल से फरार हत्यारा


पैरोल पर रिहा होने के बाद 20 साल से फरार हत्या के दोषी को चक्रधरनगर पुलिस ने उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

अमित गुप्ता-रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने 20 वर्षों से फरार चल रहे एक हत्या के दोषी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी संतोष कहार वर्ष 2005 में हत्या के मामले में सजा काट रहा था, लेकिन पैरोल पर छूटने के बाद वह फरार हो गया था। अब उसे उसके गृह ग्राम हसौद से उसे गिरफ्तार किया गया है।

जानें क्या है पूरा मामला
साल 2005 में चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम चिटकाकानी में ईंट भट्टे में मजदूरी करने वाले संतोष कहार ने जमीन विवाद के चलते व्यवसायी सुरेश अग्रवाल की हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहाँ उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। जेल में सजा काटते वक्त संतोष ने पैरोल पर रिहाई के लिए आवेदन दिया जो स्वीकृत हो गया। लेकिन पैरोल की अवधि समाप्त होने के बावजूद वह वापस जेल नहीं लौटा। इस पर न्यायालय ने उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया।

20 वर्षों तक चकमा देता रहा पुलिस को
बीते दो दशकों तक पुलिस संतोष कहार की तलाश में जुटी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हाल ही में चक्रधरनगर थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने लंबित स्थायी वारंटियों की तलाश शुरू की। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम चिसदा में छिपा हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश में करीब 9 साल तक अपने परिवार के साथ मजदूरी करता रहा। इसके बाद वह अपने गांव लौट आया और वहीं छिपकर रहने लगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story