नगर पालिका कर्मचारियों की अमानवीय हरकत: बैल को रस्सी से बांधकर घसीटते हुए ले जाया गया, वीडियो आया सामने

cow
X

बैल को वाहन से बांधकर घसीटते नगर पालिका परिषद के कर्मचारी

नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार के कर्मचारियों ने बैल को घसीटते हुए वाहन से ले जाया गया। विडियो सामने आने के बाद कर्मचारियों की यह क्रूरता सवालों के घेरे में आ गई है।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार के कर्मचारियों ने एक गाय को रस्सी से बांधकर वाहन में घसीटते हुए ले जाने का वीडियो सामने आया है। यह घटना शहरवासियों की भावनाओं को गहरे तक झकझोर गई है। वीडियो में दिख रहा है कि रात लगभग 10 बजे एक काऊ कैचर वाहन में गाय को रस्सी से बांध कर अमानवीय तरीके से घसीटते हुए ले जाया जा रहा है।

यह दृश्य देखकर राहगीरों ने तत्काल वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो वायरल होते ही शहर में विरोध की लहर दौड़ गई। लोगों ने इसे गौ- माता पर अत्याचार बताते हुए कड़ी निंदा की है। गौरतलब है कि, हाईकोर्ट के निर्देशानुसार नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों को मुख्य मार्गों से पशुओं को हटाकर गौशालाओं तक सुरक्षित पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्देश की आड़ में मवेशी से क्रूरता

हाईकोर्ट के निर्देश की आड़ में कर्मचारियों की यह क्रूरता सवालों के घेरे में आ गई है। स्थानीय नागरिकों ने वाहन को रोककर कर्मचारियों को समझाइश दी और मानवीय व्यवहार अपनाने की अपील की। अब देखना यह होगा कि नगर पालिका प्रशासन इस वायरल वीडियो पर क्या कार्रवाई करता है और दोषियों के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story