दो सांडों की भिड़ंत के बीच फंसा पांच वर्षीय बालक: दोनों ने खेलते हुए बच्चे को रौंदा, घटना CCTV में कैद

दो सांडों की भिड़ंत के बीच एक पांच वर्षीय बालक चपेट में आ गया
X

दो सांडों की लड़ाई में फंसा पांच वर्षीय बालक

दो सांडों की भिड़ंत के बीच एक पांच वर्षीय बालक चपेट में आ गया। भागते सांडों ने खेलते हुए बच्चे को रौंदा, जिसमें उसकी जान बाल- बाल बची।

सैय्यद वाजिद- मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में दो सांडों की भिड़ंत के बीच एक पांच वर्षीय बालक चपेट में आ गया। भागते सांडों ने खेलते हुए बच्चे को रौंदा, जिसमें उसकी जान बाल- बाल बची। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के चूड़ी लाईन का है। इस घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, चूड़ी लाइन इलाके में दो सांडों की भिड़ंत हो गई। जिसके चपेट में एक बालक आ गया। भागते सांडों ने खेलते बच्चे को रौंदा, जिसमें उसकी जान बाल- बाल बची। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के चूड़ी लाईन का है। 5 वर्षीय बालक का नाम आवेश अली बताया जा रहा है। गनीमत रही कि, बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। इस घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी है और वे आवारा मवेशियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सांडों ने महिला को पटककर ली जान
गरियाबंद जिले से सांड के हमले का मामला सामने आया है। यहां के अमलीपदर के सरनाबहाल गांव में एक आवारा सांड ने महिला को उठाकर पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई इस दौरान महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह पूरा मामला मैनपुर ब्लॉक के सारनाबहाल गांव का है। जहां पर दो सांड बीच सड़क पर आपस में लड़ रहे थे। इसी दौरान एक महिला बचकर साइड से गुजर रही थी। तभी सांड ने महिला पीलाबुड़ू पर अचानक हमला कर दिया। महिला की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है और वह बिरिघाट गांव की रहने वाली थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story