ई-ऑफिस की शुरुआत: राज्य का पहला जिला बना मुंगेली, पारदर्शी और डिजीटलाइजेशन की दिशा में बड़ा कदम

Mungeli became first district of state to start e-office big step towards transparency digitization
X

मुंगेली जिले में ई ऑफिस की शुरुआत 

मुंगेली जिला राज्य में ई ऑफिस पद्धति से काम करने वाला पहला जिला बन चुका है।

सैय्यद वाजिद-मुंगेली। छत्तीसगढ़ का मुंगेली जिला राज्य में ई-ऑफिस पद्धति से काम करने वाला पहला जिला बन चुका है। जबकि बाकी जगहों पर इसका प्रशिक्षण चल रहा है। राज्य सरकार के मंशानुरूप मुंगेली जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली का क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने एनआईसी कक्ष में ई-ऑफिस के माध्यम से फाइल प्रेषित कर इसकी शुरुआत की।

कलेक्टर ने बताया कि, ई-ऑफिस से न केवल कार्यों में पारदर्शिता आएगी बल्कि समयबद्धता और दक्षता भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि, शासन की मंशानुरूप समस्त विभागों में कार्यप्रणाली को डिजिटल और सुगम बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य ई-ऑफिस प्लेटफॉर्म पर दस्तावेजों की डिजिटल ट्रैकिंग और प्रसंस्करण, कार्यों में पारदर्शिता और कुशलता, समय की बचत, प्रक्रिया की गति में सुधार और कर्मचारियों के बीच बेहतर संवाद और सहयोग स्थापित करना है।

अब फाइलें गुम नहीं होंगी और जल्दी काम का निपटारा होगा
इससे कागजी कार्यवाही में कमी आएगी और फाइलों का त्वरित निपटारा संभव होगा। सरकारी विभागों में एक शिकायत यह भी आया करती थी कि, फाइलें गुम हो गई हैं या मिल नहीं रही है, इस तरीके की शिकायत ई ऑफिस प्रणाली शुरू होने के बाद नहीं आएंगी। उन्होनें समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि, वे ई-ऑफिस का नियमित, प्रभावी और सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story