सभी मस्जिदों-मदरसों, दरगाहों में होगा ध्वजारोहण: छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने जारी किया आदेश

Flag Hoisting
X

 छत्तीसगढ़ के सभी मस्जिद- मदरसा,दरगाहों में होगा ध्वजारोहण

छत्तीसगढ़ के सभी मस्जिदों-दरगाहों में ध्वजारोहण किया जायेगा। राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर्व पर राज्य के सभी मस्जिदों-दरगाहों में ध्वजारोहण किया जायेगा। राज्य वक्फ बोर्ड ने तिरंगा फहराने को लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, मस्जिद, मदरसा, दरगाह के मुख्य द्वार पर फहराया तिरंगा जायेगा। राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा- राष्ट्रिय पर्व को साथ मिलकर मनाएंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा- तिरंगा हमारा मान- सम्मान और अभिमान है इसको देखते हुए राज्य के हर मस्जिद, मदरसा में तिरंगा फहराना चाहिए। कुछ मस्जिदों और मदरसों में ध्वजारोहण नहीं होता था जिसके कारण यह निर्णय लिया गया है। यह राष्ट्रिय पर्व कोई धर्म का नहीं है यह सबका है इसलिए एकता ही भावना से तिरंगा फहराया जायेगा।


रायपुर में ध्वजारोहण करेंगे सीएम साय
छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर्व की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस बीच शासन ने राज्य के अलग- अलग स्थानों में ध्वजारोहण के लिए सूची जारी कर दी है। जिसके अनुसार प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं राज्य मंत्री तोखन साहू बस्तर में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होकर ध्वजारोहण करेंगे।

डिप्टी सीएम अरुण साव बिलासपुर में फहराएंगे तिरंगा
शासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर्व के लिए मेहमानों की सुच जारी कर दी है। प्रदेश के सीएम साय समेत अन्य मंत्री-सांसद अलग- अलग स्थानों पर स्वतंत्रता पर्व में भाग लेंगे। डिप्टी सीएम अरुण साव बिलासपुर में, गृहमंत्री विजय शर्मा दुर्ग, विधानसभा अध्यक्ष राजनंदगांव,मंत्री रामविचार नेताम सरगुजा,मंत्री दयालदास बघेल गरियाबंद जिले में ध्वजारोहण करेंगे।

सांसद बृजमोहन बलौदा बाज़ार में करेंगे ध्वजारोहण
मंत्री केदार कश्यप बालोद, मंत्री लखनलाल देवांगन कोरबा, मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल जशपुर, मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर,मंत्री टंक राम वर्मा जांजगीर- चांपा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल बलौदा बाज़ार, सांसद विजय बघेल बेमेतरा और सांसद संतोष पाण्डेय कवर्धा में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होकर ध्वजारोहण करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story