मानसून मेहरबान: बलौदा बाजार जिले के जलाशयों में लबालब पानी, किसानों को बड़ी राहत

reservoir
X

बारिश होने के चलते बलौदा बाजार जिले के जलाशयों में भरा पानी 

अच्छी बारिश होने के चलते बलौदा बाजार जिले के सभी जलाशय लबालब भर चुके हैं। जिसके चलते खेती- किसानी के लिए अब पर्याप्त पानी है।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष मानसून की अच्छी बारिश ने प्रदेशभर में राहत की फुहारें दी हैं। खासकर बलौदा बाजार जिले में बीते पखवाड़े भर से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने जलाशयों और सिंचाई बांधों को लबालब भर दिया है। जहां 15 दिन पहले तक कई क्षेत्रों में सूखे की आशंका जताई जा रही थी, वहीं अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है।


जल संसाधन विभाग के अनुसार जिले की 6 मध्यम सिंचाई परियोजनाओं के जलाशय पूरी तरह से भर चुके हैं। इनमें बैजनाथ, बलौदा, खैरादतान, लवन, बालसमुंद और कुकदा जलाशय शामिल हैं। वहीं 13 अन्य जलाशयों में 50 प्रतिशत से अधिक जलभराव दर्ज किया गया है। इनमें साबर, कुकुरदी, कारी, हरिनभट्टा, पत्थरचुंवा, खैरी, खम्हरिया, चरौदा, टीथीडीह, हिरमी, बिटकुली, देवरीडीह और झिरिया जलाशय प्रमुख हैं।

जलाशयों में इतने प्रतिशत भरा पानी
कसडोल और सिमगा ब्लॉक की बात करें तो बलार जलाशय में 30%, टुण्डरा में 0%, कसडोल में 36%, हटौद में 13%, बम्हनी में 48%, गोलाझर में 16%, अमरूवा में 31%, मखुरहा में 10%, बाछेरकापुर में 46%, तेलासी में 27%, बोईरडीह में 48%, भरतपुर में 21%, तिल्दा बांधा में 30%, करही में 47%, दुलदुला में 37%, कामता में 49% और घुघवा जलाशय में 40% जलभराव दर्ज किया गया है।

जलाशयों में पानी पर्याप्त
अधिकारियों का कहना है कि, किसानों को उनकी फसलों के लिए जलाशयों से पानी सामूहिक मांग के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, अभी खेतों में पर्याप्त पानी भरा हुआ है जिससे अधिकांश स्थानों पर जलाशयों से सिंचाई की जरूरत ही नहीं पड़ रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story