देर रात बंदरों का आतंक: आधा दर्जन लोगों को काटा, हमले में कई लोग हुए घायल, पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम

Monkey
X

दुकान के अंदर बैठा हुआ बंदर 

अंबिकापुर में देर रात बंदरों ने कई लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान कई लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी पहुंच गई है।

संतोष काश्यप- अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से बंदरों के आतंक का मामला सामने आया है यहां पर बीती रात बीती रात बंदरों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान इन बंदरों ने मोहल्ले के आधा दर्जन लोगों को काट लिया साथ ही कई लोगों पर हमला कर दिया। बंदरों के हमले में कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।


मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा घटना लखनपुर के रजपुरी कला और कस्तूरबा गांधी मोहल्ले की है। जहां पर बंदरों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान बंदरों के सामने जो आते गया उस पर हमला कर दिया। हमले में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका इलाज चल रहा है। बंदरों के आतंक से क्षेत्र में दशहत का माहौल है। घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पहुंची है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story